उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में तापमान पहुंचा 43 °c
उत्तर
प्रदेश के देवरिया जिले में तापमान पहुंचा 43 °c लोग गर्मी से परेशान घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं लोग और बारिश के
इंतजार कर रहे हैं जो की बारिश भी नहीं हो रहा है की मौसम ठंडा और उमस भी इतना है कि लोग मुरझा कर नीचे गिर
जा रहे है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है तापमान इतना ज्यादा हो रहा है की
नदी नाले अब सुखना चालू कर दिए हैं
मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और गंगा के तटवर्ती पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड सहित कई कई उत्तरी एवं मध्य भारतीय राज्यों में 14 से 18 जून तक लु की स्थिति रहेगी और तापमान भी ज्यादे हो सकते है इसीलिए जिसमे अपने घर में आप लोग रहे हैं बाहर न निकले ||
दिल्ली में हो सकता है बारिश
दिल्ली में बताया जा रहा है कि २४ घंटा में हो सकता है रिमझिम बारिश जिससे लोगो को मिल सकता है थोडा बहुत गर्मी से राहत हो लेकिन ऐसे ही गर्मी को देखते हुए उत्तर प्रदेश में अभी कोई बारिश का गारंटी नहीं की कब तक होगा बारिश