Kuwait Fire News
कुवैत में लगी भीषण आग
आग लागने से गए बहुत भारतीय लोगो का जान
कुवैत के दक्षिण मंगाफ में एक इमारत में लगी भीषण आग में 51 लोगों की मौत हो गई है. इसमें 40 से ज्यादा भारतीय हैं. कुवैत में हुए इस अग्निकांड को लेकर ये बात सामने आई है कि छह मंजिला इमारत की रसोई में आग लगी थी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. इमारत में एक ही कंपनी के 195 मजदूर रहते थे. मृतकों में अधिकतर केरल, तमिलनाडु और उत्तर भारतीय राज्यों के नागरिक हैं, इनकी उम्र 20 से 50 साल के बीच थी.आग सुबह चार बजे के आसपास बिल्डिंग के पहले फ्लोर पर स्थित किचन से लगनी शुरू हुई जिसने कुछ ही समय में विकराल रूप ले लिया. जिस समय आग लगी उस समय बिल्डिंग में रहने वाले अधिकतर लोग सोए हुए थे, इसलिए काफी लोगों को बचाव का मौका तक नहीं मिल पाया. आग लगने के दौरान बहुत लोग जल गए तो बहुत लोग धुआं से घुट घुट के मर गए कितने लोग इमारत के नीचे कूद गए के कैसे भी हो बस सकें लेकिन न बच सके और लगभग 100 आदमी का हॉस्पिटल में भर्ती है
प्रधानमंत्री मा० नरेन्द्र मोदी जी ने जताया दुःख और लिया बड़ा फैसला
62.19.7.58:21875