जम्मू कश्मीर में पुलिस का एक्शन,
जम्पुमू कश्लिमीर मामले के बाद पुलिस ने आरोपियों के पास से
हथियार भी बरामद किए. इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया
कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हेरोइन बेचने के लिए खरीदार तलाश रहा है, जिसके बाद पुलिस और सेना ने उत्तरी कश्मीर के करनाह
में अभियान चलाया. प्रवक्ता ने जानकारी दी कि दो व्यक्तियों के पास से 500 ग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जम्मू-कश्मीर में शनिवार को
सुरक्षा बलों ने मादक पदार्थ और हथियार बरामद किए. पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक
शख्स मादक पदार्थ (हेरोइन) को बेचने के लिए किसी खरीदार की तलाश कर रहा है. इस खबर
की सूचना मिलते ही पुलिस ने एक्शन लिया और तलाशी अभियान शुरू किया. जिसके बाद
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने मादक-पदार्थ आतंकी मॉड्यूल का
खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया.
क्यों है ये अहम मीटिंग और क्या बोले अमित शाह
यह बैठक इसीलिए भी अहम है क्योंकि जम्मू-कश्मीर में हाल ही में कई आतंकी घटनाएं हुई, जिसके बाद अब अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है और किसी भी तरह का आतंकी हमला न हो, इसीलिए सुरक्षा समीक्षा को लेकर बैठक की जा रही है. साथ ही इस मीटिंग में अमरनाथ तीर्थयात्रा की तैयारियों की भी समीक्षा की जाएगी. अमरनाथ पहुंचने के लिए यात्री जम्मू- कश्मीर के दो रूट का इस्तेमाल करते हैं, बालटाल और पहलगाम. पिछले साल 4.28 लाख से ज्यादा लोग अमरनाथ पहुंचे थे, जबकि इस साल यह आंकड़ा पांच लाख तक जा सकता है.
जम्मू-कश्मीर पर अमित शाह ले रहे हाई लेवल मीटिंग
29 जून को अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है, जिसके चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय में एक बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा, गृह सचिव, सेना प्रमुख मनोज पांडे और सेना प्रमुख के पद पर मनोनीत लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, आईबी के निदेशक तपन डेका, सीआरपीएफ के डीजी अनीश दयाल, बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल समेत गृह मंत्रालय और केंद्र शासित प्रदेश के अन्य अधिकारी शामिल हुए हैं