NEET UG का हुआ पेपर लीक सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
NEET मामले
को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट एक याचिका पर Achcha की गई। सुनवाई के दौरान घोटाले की
जांच करने वाली याचिका पर कोर्ट ने एनटीए व केंद्र को नोटिस दिया है कोर्ट ने आगे कहा कि हम छात्रों की मेहनत को समझते हैं। दोनों
याचिकाओं को पिछली याचिकाओं के साथ जोड़ा। साथ ही इसकी भी सुनवाई 8 जुलाई को तय की
गई। वहीं, याचिकाकर्ता
नितिन विजय का कहना है कि 20 हज़ार छात्रो ने नीट एक्जाम में गड़बड़ी को लेकर चलाए जा
रहे डिजिटल सत्याग्रह के तहत अपनी शिकायत दी है। याचिका में पेपर लीक और गड़बड़ी
का हवाला देते हुए पूरी परीक्षा रद्द कर नए सिरे से परीक्षा किए जाने की मांग की
गई।
साइबर
क्राइम टीम ने दिया था इनपुट: सरकार
सरकार
ने तय किया है कि परीक्षा में गड़बड़ी की जांच सीबीआई करेगी।
यह परीक्षा 18 जून को
ही हुई थी और 11 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा
लिया था। परीक्षा आयोजित कराने
वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी
(एनटीए) ने इसके सफलतापूर्वक संपन्न होने का
दावा किया था।
सरकार
ने लिया लिया बड़ा फैसला और हुए अधिकारी व कर्मचारी सस्पेंट
वहीं, गुरुवार
को शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने जानकारी दी कि यूजीसी-नेट के बारे में कोई
शिकायत नहीं मिली थी। मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते
हुए परीक्षा रद्द कर दिया। मंत्रालय के अधिकारियों ने ये भी जानकारी दी कि परीक्षा
की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।तीन Grocery सस्पेंड वहीं इस मामले में 3 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई बिना आवंटन लोगों को ठहराने, तथ्य को छुपाने, विभाग को बरगलाना के आरोप में की गई है। निलंबित अधिकारी - प्रदीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार धर्मकांत(JE) और सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर उमेश राय हैं।
बिहार में NEET की परीक्षा को लेके राजनीति भी शुरू
बिहार में NEET की परीक्षा को लेके राजनीति भी शुरू हो गई
है. इस प्रश्न पत्र लीक के कथित मास्टमाइंड सिकंदर यादवेंदु को लेकर बीजेपी और
आरजेडी दोनों दल आमने-सामने हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उप मुख्य मंत्री विजय
सिन्हा का कहना है कि सिकंदर तेजस्वी यादव के PA
प्रीतम यादव का संबंधी हैं. जबकि राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट कर
उल्टे बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड पर इस लीक मामले के कुछ आरोपियों के साथ संबंध
का आरोप लगाया है.